महापौर संगीता डॉ. सुशील तिवारी, निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, नरयावली नाका वार्ड पार्षद कंचन सोमेश जड़िया एवं वल्लभनगर वार्ड पार्षद नरेश धानक ने साहू तिराहा से पटवा तिराहा तक बनने वाली सीसी रोड का भूमिपूजन तथा भगतसिंह और नरयावली नाका वार्ड में पुलिसलाइन के पीछे बने संयुक्त मार्ग का लोकार्पण किया। महापौर तिवारी ने कहा सड़क, पानी, बिजली सहित नाली निर्माण, पक्का आवास जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना हम सभी का पहला उद्देश्य है, जिसकी पूर्ति के लिए हम सभी प्रत्यनशील हैं।
निगमाध्यक्ष अहिरवार ने कहा वार्ड में जो निर्माण होते हैं उनकी गुणवत्ता पर निगरानी रखना नगर निगम के साथ ही वार्डवासियों का भी दायित्व है। अगर कहीं समस्या हो तो वार्डवासी हम जनप्रतिनिधियों को बताएं। महापौर प्रतिनिधि तिवारी ने कहा शहर की जनता ने जो दायित्व जो सौंपा है, उस पर खरा उतरना पूरी परिषद की जिम्मेदारी है इसलिए पूरी परिषद द्वारा परस्पर सामंजस्य से कार्य करते हुए आपकी अपेक्षाओं के अनुरूप नगर में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। आगामी वर्षों में शहर की तकदीर व तस्वीर दोनों बदल जाएगी। सिविल लाइन से तिली रोड जो रोड स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई गई है, वह बड़े शहरों की तर्ज पर है। आगामी समय में तालाब पर एलीवेटेड कॉरिडोर, डेयरी विस्थापन कार्य सहित अन्य कार्य पूर्ण किए जाएंगे। इस प्रकार 6 माह में लगभग 100 करोड रुपए के प्रोजेक्ट पूर्ण होना है, जिससे सागर शहर में अनेकों विकास कार्यों को मूर्तरूप दिया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.