• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Sagar Municipal Corporation Achieved The First Position In The State, The Mayor Said That This Is A Big Achievement.

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना:सागर नगर निगम ने प्रदेश में पहला स्थान किया हासिल, महापौर ने कहा यह बड़ी उपलब्धि है

सागर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 1 लाख से 10 लाख तक की जनसंख्या वाले नगर निगमों में सागर नगर निगम ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। इसी योजना के दूसरे चरण के क्रियान्वयन में पूरे देश में चौथा स्थान भी सागर को मिला है।

निगमायुक्त चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशन में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के पहले चरण हितग्राही को स्वयं का व्यवसाय शुरू करने 10 हजार रुपए की ब्याज मुक्त ऋण राशि दी जाती है। नगर निगम सागर द्वारा पहले, दूसरे और तीसरे चरण के 14 हजार 566 हितग्राहियों के प्रकरण तैयार तक विभिन्न बैंकों में स्वीकृति के लिए भेजे गए। जिनमें से 13 हजार 750 हितग्राहियों के प्रकरण स्वीकृत कर 13 हजार 535 हितग्राहियों को राशि का वितरण किया गया।

सागर नगर निगम पहले, उज्जैन दूसरे और देवास नगर निगम तीसरे स्थान पर रहा। हितग्राही द्वारा पहले चरण की राशि जमा करने पर नगर निगम द्वारा 4979 प्रकरण बैंक में भेजे गए। जिसमें से 4471 प्रकरण स्वीकृत कर 4370 हितग्राहियों को 20-20 हजार रुपए की राशि अब तक दी जा चुकी है।

इस प्रकार प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के दूसरे चरण में नगर निगम सागर ने पूरे देश में चौथा स्थान प्राप्त किया है। महापौर संगीता डॉ. सुशील तिवारी ने कहा यह बड़ी उपलब्धि है।

खबरें और भी हैं...