• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Supply Is Being Done In Dhaba, Hotel And Restaurant Of The Highway, No Action Is Being Taken

शराब की अवैध तस्करी:हाईवे के ढाबा, हाेटल और रेस्टाेरेंट तक में हो रही सप्लाई, नहीं हो रही कार्रवाई

सागर9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
  • आबकारी विभाग की तरफ से छापामार कार्रवाई लगभग बंद चल रही

नई आबकारी नीति में अहाते बंद कर दिए गए हैं। 1 अप्रैल से अहाते नहीं चल पाएंगे। इस बीच हाईवे से लगे ढाबा, हाेटल व रेस्टाेरेंट पर उपलब्ध कराई जा रही अवैध शराब पर लगाम नहीं लग पा रही है। फाेरलेन पर ऐसे कुछ नामचीन स्थानाें पर ताे बैठकर शराब पीने का भी इंतजाम है। अवैध तरीके से इन स्थानाें तक शराब पहुंचाई जा रही है। पुलिस व आबकारी विभाग का अमला शराब तस्कराें पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हाे रहा है।

आबकारी विभाग की तरफ से छापामार कार्रवाई लगभग बंद चल रही है। वहीं पुलिस के शराब तस्कराें से मिलीभगत तक के मामले सामने आ चुके हैं। गाेपालगंज थाना प्रभारी कमल सिंह ठाकुर काे लाइन में बैठा दिया गया है, जबकि उन्हाेंने किसके इशारे पर शराब की कम जब्ती बनाई, इस दिशा में जांच ही नहीं की गई। इससे पूरा सिस्टम सवालाें के घेरे में है।

खबरें और भी हैं...