पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रहली पुलिस ने शातिर चोर गिरोह के दो बदमाशों को चोरी का सामान बेचते हुए पकड़ा है, जबकि गिरोह का सरगना अब भी फरार है। दोनों आरोपियों ने रहली, मकरोनिया और गढ़ाकोटा क्षेत्र में आधा दर्जन चोरियां करने की वारदात कबूली है। रहली क्षेत्र में ही दोनों बदमाशों ने करीब 1 लाख रुपए की दो चोरियां की थी। दोनों रहली के बगरोन गांव निवासी हैं। इनका पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है, जिसमें पुलिस को इनकी तलाश थी। रविवार शाम दोनों को थाना क्षेत्र में ही एक दुकान पर चोरी का सामान बेचते हुए पकड़ा गया था। रहली थाना प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि बगरोन गांव निवासी पंकज पिता गनेश गौड़ (19) और राहुल पिता नंदू पटेल (23) को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर थाने में कई अपराध दर्ज हैं। पूछताछ में दोनों ने आधा दर्जन चोरियां करना स्वीकार किया है। इनमें दो चोरी रहली में, दो गढ़ाकोटा में और दो मकरोनिया थाना क्षेत्र में की गई हैं। रहली में हुई चोरियों का सामान आरोपियों से बरामद किया गया है। जिसमें 2 जोड़ी चांदी की करधोनी, दो जोड़ी पायल, चांदी का चूड़ा और 20 हजार रुपए नकद इनसे जब्त किए गए हैं। थाना प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने गिरोह के सरगना के बारे में बताया है, जिसकी तलाश चल रही है। चोरी किए गए सामान को वही ठिकाने लगाता था और इन दोनों को इनका हिस्सा देता था। चोरी किए गए जेवर ये गिरवी रखते थे या बेच देते थे। पुलिस से बचने के लिए तीनों आरोपी लगातार अपना ठिकाना रात में बदलते रहते थे। घर पर लंबे समय से नहीं रूक रहे थे। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक व SDOP रहली के निर्देश में की गई इस कार्रवाई में मकरोनिया TI जेपी ठाकुर, आरक्षक राजपाल सिंह, ब्रजेश शर्मा, प्रदीप शर्मा, लवकुश, भानू सिंह, प्रधान आरक्षक केएल आदर्श, काशीराम, संजय मिश्रा, संजय जाट और रविशंकर की सराहनीय भूमिका रही।
पॉजिटिव- आप प्रत्येक कार्य को उचित तथा सुचारु रूप से करने में सक्षम रहेंगे। सिर्फ कोई भी कार्य करने से पहले उसकी रूपरेखा अवश्य बना लें। आपके इन गुणों की वजह से आज आपको कोई विशेष उपलब्धि भी हासिल होगी।...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.