रोगी कल्याण समिति की बैठक:जिला अस्पताल में स्मार्ट सिटी बनाएगी वाहन स्टैंड

सागर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जिला चिकित्सालय रोगी कल्याण समिति की बैठक बुधवार को आयोजित हुई। कलेक्टर दीपक सिंह की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय के 42 लाख रुपए का बजट प्रस्तुत किया गया। वहीं जिला चिकित्सालय परिसर में स्मार्ट सिटी के माध्यम से साइकिल वाहन स्टैंड तैयार करने का निर्णय लिया गया है।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध, सिविल सर्जन डॉ एमडी गायकवाड, डॉ ज्योति चौहान आदि मौजूद थे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अब भर्ती प्रक्रिया सेडमैप के माध्यम से कराई जाएगी।