सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के पगारा रोड़ पर शास्त्री वार्ड में गोली मारकर की गई युवती की हत्या के मामले में शुक्रवार को परिवार और समाज के लोगों ने चक्काजाम कर दिया। थाने के सामने सड़क पर शव रखकर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और जमानत पर नहीं छूटने की मांग की। इस बात की खबर मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट और एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे और परिवार वालों को समझाइश देकर शांत कराया।
दरअसल, मृतका पूनम केशरवानी के शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया गया। पीएम के बाद पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया। इसके बाद परिवार और समाज के लोग शव लेकर मोतीनगर थाने पहुंच गए। उन्होंने थाने के सामने शव रखा और चक्काजाम कर दिया। परिवार वालों ने हत्या के आरोपी रोहित राजपूत की जल्द गिरफ्तारी और जमानत ना देने की मांग की। साथ ही वारदात में आरोपी के परिवार के सदस्यों को सहआरोपी बनाने की बात कहीं।
मामले की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा कर शांत कराया। वहीं आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिवार वाले शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए रवाना हो गए।
गोली मारकर की थी युवती की हत्या
एकतरफा प्यार के कारण गुरुवार दोपहर को जब पगारा निवासी पूनम केशरवानी (21) कॉलेज से फीस भरकर घर लौट रही थी। घर से कुछ ही दूर पर मोहल्ले के ही आरोपी रोहित राजपूत ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। वहीं मृतका पूनम के भाई और मां को मारपीट कर घायल किया था। आरोपी वारदात कर फरार हो गया था। मामले में पुलिस ने आरोपी का मकान तोड़ दिया है।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीमें
हत्या कर फरार हुए आरोपी रोहित राजपूत की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई है। लोकेशन के आधार पर पुलिस घेराव कर रही है। वहीं कुछ संदिग्धों को उठाया है, जिनसे पुलिस आरोपी के संबंध में पूछताछ कर रही है। एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं। जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं परिवार वालों ने मांगों को लेकर अपनी बात रखी है। वारदात के सभी बिंदुओं पर जांच कर साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.