निवाड़ी के पृथ्वीपुर जनसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की। सभा में सीएम ने कहा कि इस बार चूक मत कर देना, इतने रिकॉर्ड वोटों से शिशुपाल को जिताओ कि नरेंद्र मोदी तक इस जीत की धमक पहुंच जाए। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने पीएम नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि हम गारंटर हैं, विकास की गारंटी लेते हैं, बड़ी चीज है। कहना चाहता हूं किसी से डरने की जरूरत नहीं है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठे हैं, यहां मामा शिवराज सिंह चौहान बैठा है। इस सरकार में सबसे पहले हक है गरीबों का, किसानों का। अच्छे-अच्छे जो अपने आप को दबंग कहते थे, इंदौर-भोपाल में भागते फिर रहे हैं। हम स्वाभिमान के साथ जिएंगे।
सीएम ने कहा कि आपको विश्वास दिलाता हूं, आपका मान-सम्मान और स्वाभिमान कभी जाने नहीं दूंगा। क्या कांग्रेस सिंचाई की व्यवस्था कर सकती है। कांग्रेस को वोट देना, मतलब 2 साल बर्बाद करना।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.