• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Niwari
  • Throat Cut While Sleeping On The Farm, Asked For Water From The Third, Said Cut Two, Now It's Your Turn

पृथ्वीपुर में दो किसानों की हत्या:हत्यारे ने तीसरे से पानी मांगा, बोला- 2 को काट दिया, अब तेरी बारी; भागकर बचाई जान

निवाड़ी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

चुनावी सरगर्मी वाले निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में खेत पर रखवाली कर रहे दो किसानों की गला रेत कर हत्या कर दी गई। वहीं एक किसान ने भागकर जान बचाई। यह सनसनीखेज वारदात बुधवार तड़के करीब 3 बजे मड़वा खास गांव में हुई। मरने वाले ग्राम लड़वारी खास और शिवरामपुर के रहने वाले हैं। घटना के चश्मदीद किसान ने घटना के पीछे शिवदयाल का नाम लिया है। टीआई महेंद्र यादव ने बताया पता चला है कि शिवदयाल मृतकों का परिचित ही था।

हालांकि एसपी निवाड़ी तुषार कांत ने दैनिक भास्कर से कहा कि प्रत्यक्षदर्शी ने जो नाम बताया है, उस आधार पर किसी को भी हिरासत में अभी नहीं लिया है। पूछताछ की जा रही है। वहीं, प्रदेश के मंत्री और जिला प्रभारी गोपाल भार्गव ने कहा कि यह हत्या पारिवारिक झगड़े की वजह से हुई है। जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। साथ ही मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता को लेकर मुख्यमंत्री से बात की जाएगी।

यह है मामला
40 साल के काशीराम रायकवार और 50 साल के शूरी रायकवार अपने खेत पर रखवाली कर रहे थे। जब यह सोने चले गए तो सोते वक्त रात में इन पर शिवदयाल नामक व्यक्ति ने हथियार से हमला कर दिया। हमले में दो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हरगोविंद ने भागकर जान बचाई। हत्या की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शी हरगोविंद बोला - रात में सोते समय किया हमला। हरगोविंद ने भागकर जान बचाई।
प्रत्यक्षदर्शी हरगोविंद बोला - रात में सोते समय किया हमला। हरगोविंद ने भागकर जान बचाई।

चश्मदीद बोला- शिवदयाल ने ऐसा क्यों किया, मुझे नहीं पता
जान बचाकर भागने वाले प्रत्यक्षदर्शी हरगोविंद ने बताया कि हम रात में सो रहे थे। गांव का ही शिवदयाल रात करीब ढाई से 3 बजे आया और पीने के लिए पानी मांगा। पानी पीने के बाद वह चला गया। मैं फिर से सो गया। कुछ देर बाद फिर से आया और मुझे मारा। मैं उठा तो बोला- दो को तो काट दिया है, अब तेरा नंबर है। इस पर मैं जान बचाकर वहां से भागा। हरगोविंद ने बताया कि हमारी किसी से कोई रंजिश नहीं है, शिवदयाल ने ऐसा क्यों किया, मुझे नहीं पता।

पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी सहित ग्रामीणों के बयान लिए।
पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी सहित ग्रामीणों के बयान लिए।

धारदार हथियार से हत्या की गई
SDOP संतोष पटेल ने बताया कि दो किसानों की हत्या हुई है। उन्हें धारदार हथियार से मारा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। प्रारंभिक पड़ताल में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हमला आपसी विवाद में हुआ है, हालांकि अभी यह जांच का विषय है।

खबरें और भी हैं...