सिद्धपीठ अछरूमाता मंदिर में अज्ञात चोरों के द्वारा 9 जनवरी को दानपेटी का ताला तोड़कर नकदी चोरी की गई थी। इसके बाद एक बोरी में बंद रुपए मंदिर परिसर में रखे मिले। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई। थाना में पदस्थ बीट एसआई श्यामलाल अहिरवार ने बताया कि डायल 100 पर सूचना प्राप्त हुई थी कि मड़िया ग्राम पंचायत स्थित सिद्धपीठ अछरूमाता मंदिर की बाउंड्रीवॉल के पास एक बोरी बंधी रखी हुई है। जिसे मंदिर कमेटी के लोगों ने देखा।
जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। बोरी को कब्जे में लेकर मंदिर परिसर में बने कमरे में रखा गया। शनिवार की शाम को बोरी में से पैसे निकालकर उनकी गिनती की गई। जिसमें 54 हजार 5 सौ 20 रुपए निकले। जिन्हें जब्त किया गया। इस दौरान मंदिर कमेटी के लोग और प्रशासन की ओर से आरआई भोलाराम अहिरवार, कबीर खान, जितेन्द्र निरंजन मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.