नीलामी की प्रक्रिया:अवैध रेत में जब्त की गई ट्राॅली और तीन पंपों की दो साल बाद होगी नीलामी

शाहगढ़13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
  • अब दो साल बाद पहली मर्तबा हीरापुर में जब्त किए गए ट्राॅली और पंपों की नीलामी होगी

वन एवं राजस्व भूमि के नदी नालों की मिट्टी को रेत बनाने में इस्तेमाल हुई जब्त ट्राॅली और तीन पंपों की नीलामी करने की वन विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। मिट्टी से बनी अवैध रूप से रेत को भवन निर्माण गंतव्य स्थान तक पहुंचाने में इस कार्य को अंजाम देने में एक दर्जन से अधिक वाहन वर्तमान में निडरता से संचालित हो रहे हैं ,नियमानुसार यह प्रक्रिया किया गलत है, वन, पुलिस, राजस्व ,अमले की गैरमौजूदगी में अवैध रेत के कार्य को निरंतर क्षेत्र में अभी भी अंजाम दिया जा रहा है ।

हीरापुर में नीलामी का पहला मामला

वन क्षेत्र के अंतर्गत हीरापुर की नदी में ट्रॉली में मिट्टी से रेत बनाने और नदी से पंप के जरिए मिट्टी को धूलने के लिए पानी पहुंचाने में इस्तेमाल किए जा रहे तीन पंपों को वन विभाग की टीम ने दो साल पहले कार्रवाई कर जब्त किया था तभी से ट्रॉली पंप मालिक का सुराग लगा रहा वन विभाग को 2 साल बाद भी जब्त सामग्री के मालिक का सुराग नहीं लगा सका, कबाड़ हो रहे ट्राॅली पंपों को देखकर वन विभाग ने नीलामी करने का मन बना लिया और अब दो साल बाद पहली मर्तबा हीरापुर में जब्त किए गए ट्राॅली और पंपों की नीलामी होगी ।

ट्रॉली, पंप का हक जताने का अंतिम अवसर

इस संबंध में डिप्टी रेंजर बाबू से लोधी का कहना है कि हमारे कार्यकाल में पहली बार राज्य पंपों की नीलामी की प्रक्रिया कराई जा रही है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों के लिए जानकारी प्रेषित की गई है। स्वीकृति मिलते ही नीलामी प्रक्रिया होगी। इस बीच अगर अभी भी कोई हक मालिक व्यक्ति जब्त किए गए पंप और ट्राॅली के लिए हक जताता है तो नीलामी प्रक्रिया रुक सकती है।

खबरें और भी हैं...