तमिलनाडु के मिशनरी स्कूल की छात्रा लावण्या की मौत पर आज विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि लावण्या की मौत जबरन धर्म परिवर्तन कराने के कारण हुई है। इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए तमिलनाडु के राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री संकल्प जैन ने बताया कि लावण्या की मौत से देशभर के युवा सदमे में है। उसने वीडियो के माध्यम से अपनी पीड़ा भी व्यक्त की थी। जिससे साफ जाहिर होता है कि मिशनरी स्कूलों में जबरन धर्म परिवर्तन कराने के लिए छात्रों पर दबाव डाला जा रहा है।
विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने देशभर में संचालित मिशनरी स्कूलों की जांच कराने की मांग की। जबरन धर्मांतरण कराने को दंडनीय अपराध घोषित करने की भी मांग की गई। इस मौके पर एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋषि अवस्थी, स्वीटी अर्जरिया, आयश वर्मा, रोशनी सोनी, आनंद राजपूत, अभी जैन, विशाल पाठक, आनंद राजपूत, दीप नारायण प्रजापति, आदर्श जैन सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.