पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
संभागीय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग सागर संभाग बीएल प्रजापति की अध्यक्षता में टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिले की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान संयुक्त संचालक प्रजापति ने निर्देशित किया कि समय सीमा में पोषण अभियान के लक्ष्य प्राप्त नहीं करने वाले पीओ-सुपरवाइजर की वेतनवृद्धि रोकी जाएगी।
उन्होंने टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिले के महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की बैठक में जिलों में पोषण अभियान के तहत किए जा रहे नवाचारों की सराहना करते हुए 31 मार्च तक लक्ष्य प्राप्ति के लिए कार्ययोजना के अनुरूप कार्य करने की बात कही। कुपोषित बच्चों के घर गृह भेंट और उनके परिवारों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने के अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी द्वारा जिले के नवाचारों की प्रस्तुति देकर आरम्भिक सकारात्मक परिणामों से अवगत कराया गया।
विभाग द्वारा किए गए कार्याे की दी जानकारी
वित्तीय वर्ष 2020-21 में छात्रवृत्ति वितरण, बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओं, 11 से 14 वर्ष तक की समस्त शाला त्यागी किशोरी बालिकाओं, विभिन्न योजनावार स्वीकृत आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण, वन स्टाप सेन्टर, सी.एम. हेल्पलाइन, जिला अन्तर्गत छठवें एवं सातवें वेतनमान निर्धारण एवं एरियर्स भुगतान, लंबित पेंशन प्रकरणों, जिला अन्तर्गत लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों सहित कई जानकारियों से अवगत कराया। साथ ही विभाग को प्राप्त आवंटन एवं व्यय की समीक्षा की गई।
निर्माणधीन भवनों का किया निरीक्षण
संभागीय संयुक्त संचालक प्रजापति ने संबंधित अधिकारियों के साथ वन स्टाप सेन्टर तथा निर्माणाधीन एनआरसी भवन का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। साथ ही मिलने वाली खामियों को दूर करने की बात कही। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी, सहायक संचालक दिनेश दीक्षित, सहायक संचालक ऋजुता चौैहान सहित समस्त परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
पॉजिटिव- किसी भी लक्ष्य को अपने परिश्रम द्वारा हासिल करने में सक्षम रहेंगे। तथा ऊर्जा और आत्मविश्वास से परिपूर्ण दिन व्यतीत होगा। किसी शुभचिंतक का आशीर्वाद तथा शुभकामनाएं आपके लिए वरदान साबित होंगी। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.