जिला पंचायत सीईओ सुदेश मालवीय विवादों के बाद अब एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। पंचायतों में चल रही गड़बड़ी को लेकर आज उन्होंने 15 रोजगार सहायकों और 8 उपयंत्रियों को सेवा समाप्ति के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 6 संविदा रोजगार सहायकों की सेवाएं समाप्ति के निर्देश जारी किए हैं।
इनकी सेवाएं समाप्त
1. रोजगार सहायक राजकुमारी रजक ग्राम पंचायत प्रेमपुरा कारण- प्रधानमंत्री आवास में अनियमितताओं के चलते सेवा समाप्त की गई है।
2. ग्राम पंचायत प्रेमपुरा तत्कालीन रोजगार सहायक सुरेश कुमार लोधी कारण- प्रधानमंत्री आवास में अनियमितता।
3. ग्राम पंचायत लार रोजगार सहायक शंकर अहिरवार कारण- प्रधानमंत्री आवास में अपात्र व्यक्ति के खाते में राशि डालने को लेकर सेवा समाप्त की गई है।
4. जनपद पंचायत बल्देवगढ़ की ग्राम पंचायत खोड़ेरा में पदस्थ रोजगार सहायक गौसिया खातून कारण- मनरेगा योजना में पंजीकृत श्रमिकों के आधार कार्ड फीड न करने के चलते हुए सेवा समाप्ति की गई है।
5. ग्राम पंचायत पातरखेरा रोजगार सहायक अरविंद सिंह परिहार कारण- पीएम आवास योजना का लाभ ले चुके हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने पर सेवा समाप्त की गई।
6. रोजगार सहायक पंकज शर्मा ग्राम पंचायत महेवा चक्कर 4 जनपद पलेरा कारण- आपराधिक प्रकरण में 48 घंटे से अधिक अभिरक्षा में रहने के कारण सेवा समाप्त की गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.