पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सीधी जिले में नहर में बस गिरने की इतनी बढ़ी घटना घटने के बाद भी टीकमगढ़ आरटीओ अधिकारी द्वारा बसों की जांच करने में रुचि तक नहीं ली जा रही है। ऐसे में हाइवे से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में कंडम बसें दौड़ रही है। कहीं यह बसें हादसे का शिकार न हो जाए।
जिले के आरटीओ द्वारा भले ही बसों की जांच नहीं की जा रही हो, लेकिन यातायात पुलिस लगातार बसों की सघन जांच कर ही है। सोमवार को झांसी रोड पर यातायात प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा ने 24 बसों को चैक किया। जिनमें 14 बसों के चालकों द्वारा द्वारा लापरवाही बरती जा रही थी। जिस पर उनके चालान काटे गए।
दस्तावेज के साथ वाहन चलाने की दी हिदायत
बस चालकों को निर्धारित रूट पर वाहन चलाने, ओवरलोड बस न चलाने, वर्दी धारण करने के साथ ही वाहन संबंधी सभी दस्तावेज जैसे रजिस्ट्रेशन, बीमा परमिट, फिटनेस, रूट चार्ट, प्रदूषण कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस कंप्लीट कर साथ रखकर वाहन चलाने की हिदायत दी गई। इस कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक शेख अकबर, आरक्षक मनोज कुमार, महिला आरक्षक अफरोज खान, आदित्य द्विवेदी, योगेंद्र दांगी शामिल थे।
पॉजिटिव- किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने में आपकी मेहनत आज कामयाब होगी। समय में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। घर और समाज में भी आपके योगदान व काम की सराहना होगी। नेगेटिव- किसी नजदीकी संबंधी की वजह स...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.