बीमार महिला से तंत्र-मंत्र के नाम पर रेप:इलाज के लिए पहुंची थी, परिवारवालों को हवन पर बैठाया, जंगल ले जाकर किया दुष्कर्म

टीकमगढ़एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

तंत्र मंत्र के नाम पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाले कुछ लोग किसी की मजबूरी का फायदा उठाने से भी गुरेज नहीं करते। ऐसी ही एक कलंक कथा उस वक्त देखने को मिली जब टीकमगढ़ जिले के मोहनगढ़ में एक बीमार महिला तांत्रिक के पास इलाज के लिए पहुंची, जिसका फायदा उठाते हुए तांत्रिक ने पूजा पाठ के बहाने जंगल में अकेले ले जाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया।

इस मामले को लेकर महिला ने पति के साथ मोहनगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि तांत्रिक ने उसे बेहोश कर उसके साथ दुराचार की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया।

काफी दिनों से बीमार चल रही थी महिला
दरअसल, टीकमगढ़ जिले के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरेठी में एक महिला काफी दिनों से बीमार चल रही थी। परिजन महिला को अस्पताल न ले जाकर कई तांत्रिकों से झाड़-फूंक कराने में जुटे रहे। जब महिला को आराम नहीं मिला तो गांव के ही एक व्यक्ति ने तांत्रिक मनीराम रजक का पता बताया और उसका मोबाइल नंबर दिया। महिला के परिजनों ने उससे संपर्क किया। इसके बाद तांत्रिक मनीराम झाड़-फूंक और पूजा पाठ के बहाने उसके घर पहुंच गया।

बेहोश कर तांत्रिक ने देर रात किया दुष्कर्म
आरोपी तांत्रिक ने घर में हवन के बहाने परिवार के सभी लोगों को बैठा दिया। इसके बाद महिला के साथ विशेष पूजा के लिए उसे जंगल ले गया। देर रात जंगल ले जाकर आरोपी तांत्रिक ने महिला को बेहोश कर उसके साथ दुराचार की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया।

कुछ देर बाद जब महिला को होश आया तो वह अपने घर पहुंची और पूरी घटना के बारे में परिवार वालों को बताया। इसके बाद परिजनों ने मोहनगढ़ थाने पहुंचकर आरोपी तांत्रिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

खबरें और भी हैं...