पृथ्वीपुर में हादसा:ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, चार लोग रेफर

टीकमगढ़2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

थाना अंतर्गत आने वाले नगर के वार्ड 3 में अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्राम पंचायत पाराखेरा निवासी भगवानदास कुशवाहा ने थाने में रिर्पोट दर्ज कराई कि वह पृथ्वीपुर अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। मोड़ के पास पहुंचे तो तेज गति और लापरवाही से पृथ्वीपुर की तरफ से आ रहे अज्ञात ट्रैक्टर के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी।

जिससे बाइक पर बैठे दशरथ कुशवाहा, पुन्टे कुशवाहा, विवेक कुशवाहा, क्रांति कुशवाहा को चोटें आईं। चालक ट्रैक्टर लेकर लेकर भाग गया। 108 वाहन की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने से डाक्टरों ने चारों को झांसी मेडिकल काॅलेज रैफर कर दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक पर मामला दर्ज किया है।