इनदिनों कुछ मुश्किल दौर से गुजर रही सतना पुलिस ने पुलिस कस्टडी से फरार हुए हत्या के आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
शनिवार की दोपहर जिला अस्पताल परिसर में पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गए हत्या के आरोपी साहब लाल भूमिया उर्फ सिब्बी (34) को वन कर्मी की मदद से उचेहरा थाना पुलिस ने एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया है। उसे परसमनिया क्षेत्र में वन कर्मी अजय भदौरिया ने देख कर पहचान लिया और पकड़ कर उचेहरा पुलिस को सूचना दी।
जिसके बाद उचेहरा टीआई डीआर शर्मा ने मौके पर पहुंच कर फरार आरोपी को फिर गिरफ्तार कर लिया। इसके पहले आरोपी साहब लाल भुइयां उर्फ सिब्बी को उचेहरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुमही में हुई राकेश मिश्रा की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर 27 दिसंबर को जेल भेजा गया था।
शनिवार को उसे जेल से सतना जिला अस्पताल मेडिकल चेकअप के लिए लाया गया था। अस्पताल गेट के अंदर जब उसे जेल वाहन से ओपीडी में ले जाने के लिए उतारा जा रहा था तभी वह चकमा दे कर भाग निकला था। आरोपी के फरार होते ही हड़कंप मच गया था। सतना एसपी आशुतोष गुप्ता ने इस मामले में लापरवाही पर एक सब इंस्पेक्टर एवं दो आरक्षकों समेत 3 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया था।
बता दें कि गत 26 दिसंबर को उचेहरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुमही में राकेश मिश्रा 45 वर्ष का खून से लथपथ शव उसके खेत में पड़ा पाया गया था। जांच के दौरान मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने साहब लाल उर्फ सिब्बी को गिरफ्तार किया था। उसने पूछताछ के दौरान राकेश मिश्रा की हत्या का जुर्म स्वीकारते हुए पुलिस को बताया था कि मृतक ने उसे 20 हजार रुपए उधार दिए थे जो अब वापस मांग रहा था। इसके अलावा मृतक के अवैध सम्बन्ध के कारण भी सिब्बी उससे खुन्नस खाए बैठा था। इन्ही वजहों से उसने खेत मे राकेश की हत्या कर दी थी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.