• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Satna
  • Deadly Attack On The Staff Who Came To Stop The Theft Of Sand From The Forest, Sand Mafia Mounted Tractor On Forest Guard

सतना में वन रक्षक पर चढ़ाया ट्रैक्टर:जंगल से बालू की चोरी रोकने पहुंचे अमले पर रेत माफिया का जानलेवा हमला

सतना5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सतना वन मंडल के जंगल में रविवार को बालू की चोरी रोकने गए वन अमले पर जानलेवा हमला हुआ है। रेत माफिया ने वन रक्षक पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की है। इस घटना में वन रक्षक गंभीर रूप से घायल हुआ है। हालांकि, वन अमले ने एक ट्रैक्टर तथा दो ट्राॅलियां जब्त कर ली हैं।

जानकारी के मुताबिक कोठी क्षेत्र के गौरइया गांव के समीप झाली बीट के लेडहरा जंगल में बालू की चोरी की जा रही थी। वन विभाग को इसकी लगातार शिकायतें मिल रही थीं। रविवार को सुबह करीब 4 बजे रेंजर नितेश गंगेले, बीट गार्ड योगेंद्र साहू टीम लेकर वहां छापामारी करने पहुंचा तो बालू चोरों में खलबली मच गई। उस वक्त वहां दो ट्रैक्टर-ट्राॅलियां बालू से लोड खड़ी थीं।

ड्राइवर ने बीट गार्ड पर चढ़ाया ट्रैक्टर

वन अमले के पहुंचते ही भगदड़ मची तो एक ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर ड्राइवर भागने लगा। जंगल के रास्ते में उसकी ट्राॅली फंस गई ऐसे में उसने झाड़ियों की ओट में ट्राॅली से ट्रैक्टर को अलग किया और भागने लगा, तब तक वन विभाग की टीम ने उसे घेर लिया। ड्राइवर ने बीट गार्ड योगेंद्र को ट्रैक्टर की चपेट में लेते हुए उसके ऊपर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ा दिया।इससे बीट गार्ड घायल होकर गिर पड़ा, आरोपी ट्रैक्टर लेकर भाग निकला।

कोठी अस्पताल से सतना रेफर किया

बालू से लोड दो ट्राॅलियां और एक ट्रैक्टर मौके पर ही रह गए, जिन्हें वन विभाग ने जब्त कर लिया है। घायल बीट गार्ड को कोठी अस्पताल से सतना जिला अस्पताल ले आया गया है। सुबह वन अधिकारियों ने जंगल पहुंच कर मौका मुआयना किया और कोठी थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई।

मामले में दीपक सिंह पिता अयोध्या सिंह, मन्ना सिंह, धीरज सिंह के नाम सामने आए हैं। बताया जाता है कि लेड़हरी जंगल से पिछले काफी दिनों से दीपक सिंह बालू की चोरी कर रहा था। वन विभाग ने भी उसके खिलाफ POR दर्ज किया है, जबकि बीट गार्ड पर जानलेवा हमले के मामले में भी कोठी थाना में भी उसके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध हुआ है। आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

खबरें और भी हैं...