नशीला लड्डू खिलाकर युवक ने नाबालिग को अगवा किया और फिर यूपी-गुजरात ले जा कर ढाई महीने तक उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। इस घिनौने काम मे वह युवक अकेला नहीं था, बल्कि उसके दो और सगे भाई भी साथ थे। पुलिस ने दो आरोपी सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक सिंहपुर थाना पुलिस ने नाबालिग को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप करने के मामले में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीसरे भाई की तलाश अभी जारी है। पकड़े गए आरोपियों में मुकेश सिंह ठाकुर (कोल) 20 वर्ष और उसका भाई नीरज सिंह ठाकुर (कोल) 28 वर्ष पिता वीरेंद्र सिंह निवासी कारीमाटी थाना कोतवाली हमीरपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी अलखनंदा सिंहपुर सतना शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि 6 नवम्बर 2022 को नाबालिग अपने घर से दस्तावेजों की केवाईसी कराने निकली थी लेकिन लौट कर घर नही पहुंची। परिजनो ने तलाश में नाकामी हाथ लगने के बाद 7 नवम्बर को सिंहपुर थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू की लेकिन कोई सुराग हाथ नही लगा।
लगभग ढाई माह बाद 20 जनवरी को नाबालिग अपने घर वापस आई और उसने जो आपबीती सुनाई उसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए। परिजनों से सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जब नाबालिग से पूछताछ कर उसके बयान दर्ज किए तो पता चला कि मुकेश कोल निवासी अलखनंदा ने उसे नशीला लड्डू ख़िला कर अगवा किया था।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मुकेश उसे अगवा कर हमीरपुर उत्तर प्रदेश ले गया जहां मुकेश और उसके भाई दीपक कोल तथा नीरज कोल ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मुकेश का भाई उसे हमीरपुर से अहमदाबाद ले गया और वहां भी वह उसके साथ बलात्कार करता रहा। पिछले दिनों वह किसी तरह भागने में कामयाब हो गई और सीधे अपने घर आ गई।
पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने मुकेश कोल,नीरज कोल,दीपक कोल पर आईपीसी की धारा 366,368,376(3),323 एवं 4(2),5/6पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मुकेश और नीरज को गिरफ्तार कर नागौद जेल भेज दिया। आरोपी दीपक की तलाश जारी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.