सतना जिले के सीमाई इलाको से दो पहिया वाहनों की चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर सतना पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 4 बाइकें भी बरामद की गई हैं।हासिल जानकारी के मुताबिक सतना की सभापुर थाना,ट्रैफिक पुलिस और साइबर सेल ने एक जॉइंट ऑपरेशन को अंजाम देते हुए अंतर जिला वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।
गिरोह के चार सदस्यों विपिन साकेत पिता रामधनी साकेत 25 वर्ष,अभय साकेत पिता रामबहोर साकेत 20 वर्ष,अमन साकेत पिता रामहृदय साकेत 21 वर्ष तीनो निवासी डढ़िया मौहरा थाना सेमरिया जिला रीवा और राहुल साकेत पिता प्रेमलाल साकेत 27 वर्ष निवासी कोलौरा थाना सेमरिया जिला रीवा को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से अलग अलग क्षेत्रों से चुराई गई बाइक नंबर MP19 MK 8468, MP19 MJ 9170 तथा दो बिना नंबर की मोटर साइकिलें बरामद की गई है।
पुलिस ने बताया कि गत 4 मार्च को सभापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मिसिरगवां से MP 19 MJ 9170 नंबर की बाइक चोरी हुई थी जबकि 10 मार्च को बिरसिंहपुर कस्बे से MP 19 MK 8468 नंबर की मोटर साइकिल चोरी हुई थी। पुलिस वाहनो और चोरों की तलाश में थी। इसी बीच वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइकों में चार संदिग्ध लोग नजर आए।
जब जांच हुई तो एक बाइक की नंबर प्लेट फर्जी थी जबकि दूसरी के इंजन और चेसिस नंबर से छेड़छाड़ हुई थी। पुलिस ने चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। ट्रैफिक पुलिस और साइबर सेल की मदद भी जांच में ली गई जिसके बाद न केवल 2 और बाइकें मिल गई बल्कि चोर गिरोह का भंडाफोड़ भी हो गया।
पुलिस ने बताया कि चारो आरोपी जिन गांवों के रहने वाले हैं वो गांव सतना और रीवा जिले के सीमाई गांव हैं। चारो एक ही समाज के हैं और सतना जिले के गांवों में सक्रिय रह कर वाहनों की चोरी करते थे। बाद में वाहनों के नंबर प्लेट बदल देते थे और इंजन तथा चेसिस नंबर से भी छेड़छाड़ कर मिटा देते थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.