त्रि-स्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव का अंतिम चरण 8 जुलाई को मतदान के साथ पूरा होगा। इसके लिए जहां प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुटा है तो वहीं चुनाव डयूटी के लिए कर्मचारियों का प्रशिक्षण चल रहा है। वहीं छोटे चार पहिया वाहनों के अधिग्रहण का कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं सोमवार को कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर तथा एसपी मयंक अवस्थी के अलावा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया।
सोमवार को कलेक्टर तथा एसपी के अलावा एसडीएम आनन्द राजावत, एसडीओपी मोहन सारवान, तहसीलदार लाखन सिंह चौधरी के अलावा चारों थाना के थाना प्रभारियों थान पार्वती ,आष्टा ,जावर, सिध्दिगंज,के द्वारा पार्वती क्षेत्र के गांव मैना पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया।
उसके बाद रवाना होकर गांव खड़ी पहुंचे। खड़ी पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया। जनपद पंचायत आष्टा अंतर्गत इस बार ग्राम पंचायत संख्या 144 पर पहुंच गई है। वहीं 25 जनपद वार्ड तथा जिला पंचायत के 5 वार्ड के लिए मतदान होगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.