देवास भोपाल फोरलेन प्रशासन ने मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के निर्देशन में सड़क रख रखाव व टोल प्लाजा संचालन के तहत बिना किसी दुर्घटना कारित हुए वर्ष 2023 समाप्त होने तक के उद्देश्य से एक सप्ताह तक सुरक्षित कार्य करने के लिए अलग-अलग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया।
डीबीसीपीएल प्रशासन ने कार्य क्षेत्र में सुरक्षित पथ संचालन उदाहरण देते हुए आग व विद्युत सुरक्षा प्रशिक्षण आयोजित किए। डीबीसीपीएल प्रशासन ने कर्मचारियों व उपस्थित लोगों के मध्य सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया।
प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित
साथ ही प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। देवास भोपाल फोर लेन प्रशासन का उद्देश्य सुरक्षित संस्थान के साथ सुरक्षित समाज व शून्य हानि रहित समाज का निर्माण करना व सुरक्षा संस्कृति लाना है। इस मौके पर अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा, प्रशिक्षक स्वदेश विश्वकर्मा एवं कई सम्माननीय जन उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.