आष्टा थाना अंतर्गत भोपाल इंदौर मार्ग पर शनिवार सुबह कोठरी के पास एक पिकअप पकड़ाई जिसमें पांच बैल व एक गाय भरी हुई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार कोटरी के पास आज सुबह एक खेत में पिकअप एमपी 04 जीबी 2481 खड़ा हुआ दिखा। जानकारी लगते ही हिंदू संगठन के पदाधिकारी भी पहुंच गए और कार्यवाही की मांग की है।
वाहन में लहसुन की आड़ में गोवंश भरकर ले जाया जा रहा था। जांच में वाहन में से लहसुन की बोरियां मिली है।
इस संबंध में अमलाह चौकी प्रभारी अवनीश मौर्य ने बताया है कि सुबह हमें सूचना मिली थी कि कोटरी के पास खेत में एक पिकअप खड़ी है जब हम पहुंचे तो उसमें पांच बैल व एक गाय साथ में लहसुन की बोरियां भरी थी। एक बैल मृत अवस्था में मिला। बैलों को गौशाला भेजा गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.