वर्तमान में शासन द्वारा लाड़ली बहनों को आर्थिक सहयोग पहुंचाकर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की है। इसके तहत 23 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक की महिलाओं को प्रत्येक माह एक हजार रुपए की राशि सीधे उनके बैंक खातों में डाली जाएगी। यह बातें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा नगर मंडल के जनप्रतिनिधियों द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 18 स्थित सांई काॅलोनी में शिविर लगाकर नागरिकों को प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अतिथियों ने दी। विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने बताया कि लाभ लेने के लिए सबसे पहले समग्र आईडी को आधार व मोबाइल नंबर से लिंक होना आवश्यक है। वहीं बैंक खाता भी आधार व डीबीटी से लिंक होना जरूरी है।
कई चरणों में होगा योजना का क्रियान्वयन
मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त योजना का क्रियान्वयन चरणवार होगा। जैसे आवेदन प्राप्ति 15 मार्च, आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 1 मई को अंतिम सूची जारी होगी, वहीं अंतिम सूची पर आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि 1 मई से 15 मई तक निर्धारित की गई है। आपत्ति निराकरण हेतु अवधि 16 से 30 मई तक, अंतिम सूची जारी करने की दिनांक 31 मई सुनिश्चित की गई है तथा धनराशि प्राप्त करने की तिथि 10 जून रहेगी।
क्या है लाड़ली बहना योजना
विधायक प्रतिनिधि मेवाड़ा ने यह भी बताया कि लाडली बहन योजना के अंतर्गत उन सभी महिलाओं और लड़कियों को हर महीने 1000 रुपए प्रदान किए जाएंगे। यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उन्हें अपने लक्ष्य पर ध्यान देने के लिए शुरू की गई है। शिविर में विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, नवदीप कौर, संध्या बजाज, भगवती सोनी, हरेन्द्र सिंह ठाकुर, जुगलकिशोर मालवीय,
तेजपाल मुकाती, विशाल चैरसिया, देव कण पहलवान, हरदेव मेवाड़ा, संगीता शर्मा विजय मेवाड़ा भी उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.