प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार मंगलवार से आष्टा नगर मंडल के सभी बूथों पर बूथ विस्तार अभियान-2 का शुभारंभ वार्ड 18 के बूथ क्रं. से शुरू हुआ। अभियान 14 से 24 मार्च तक चलेगा। इसमें बूथ को सशक्त करने व डिजिटल के शेष रहे व अन्य कार्य किए जाएंगे। इसमें शक्ति केंद्र के पंच परमेश्वर व बूथ के त्रिदेव, पन्ना प्रमुख,पन्ना समिति व अन्य योजनाओं के प्रभारी के साथ बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित रहीं। बैठक में वक्ताओं ने अपने संबोधन में मप्र सरकार की महिला सशक्तिकरण को लेकर शुरू की गई लाडली बहना योजना की विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में राय सिंह मेवाडा,अतुल शर्मा, नवदीप कौर,संध्या बजाज,देवकरण मालवीय,जुगल मालवीय,भगवती सोनी,संगीता शुक्ला,समता जैन,मंजू राठौर,तेजपाल कल्लु मुकाती,हरेन्द्र ठाकुर,विशाल चौरसिया,संजीव कुशवाह,दीपक मारुति,हरदेव मेवाडा,सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.