रेलवे ढाई साल बाद फिर सामान्य बोगी के टिकट काउंटर से देने की शुरुआत करने जा रहा है। 29 जून से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। इससे अब सामान्य बोगी के लिए रिजर्वेशन का झंझट खत्म हो जाएगा। आम लोगों की सुविधा और ज्यादा बढ़ने वाली है। सबसे ज्यादा फायदा अप-डाउन करने वाले यात्रियों को होगा।
मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण के बाद रेल संचालन पूरी तरह बंद हो गया था। लंबे समय बाद रेलवे ने रेल संचालन शुरू किया, लेकिन आम लोगों के लिए सामान्य टिकट काउंटर से देना बंद कर दिया। सिर्फ रिजर्वेशन से ही लोग टिकट कराकर सफर कर सकते थे। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई थी। कम दूरी का सफर करने वाले और इमरजेंसी में यात्रा करने वालों को दिक्कत होने लगी लेकिन अब यह परेशानी दूर होने जा रही है।
29 जून से पुरानी व्यवस्था फिर लागू हो जाएगी। सामान्य बोगी के लिए रिजर्वेशन नहीं कराना होगा। सीधे काउंटर से टिकट ले सकेंगे। जिले से हर दिन लगभग ढाई हजार लोग रेल यात्रा करते हैं। इनमें सबसे ज्यादा संख्या अप-डाउन करने वालाें की है।
बोगियों में भीड़, क्षमता से 3 गुना तक बैठ रही सवारी
भले ही सामान्य बोगी में रिजर्वेशन व्यवस्था हो, लेकिन अब भी यहां भीड़ कम नहीं हुई है। ज्यादातर ट्रेनों की सामान्य बोगी में क्षमता से दो से तीन गुना तक लोग सफर कर रहे हैं। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर आती है, दरवाजों पर बैठे और अंदर भीड़ लगाकर खड़े यात्री नजर आ रहे हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.