आयुष्मान कार्ड में हो रही धांधलियों को रोकने अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत आगे आई । कलेक्टर को ज्ञापन देकर इसके दुरुपयोग और निजी अस्पतालों द्वारा की जा रही धांधली को रोकने की मांग उठाई। ज्ञापन में फर्जी मरीजों के रिकॉर्ड के आधार पर कार्ड का दुरुपयोग और उससे जुड़े घोटाले एवं भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही।
ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि आयुष्मान कार्ड घोटाला एवं इसमें भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से जनता के पैसों का दुरुपयोग हो रहा है। इससे परिजनों को सही इलाज नहीं मिल पाता है। अस्पतालों की हॉस्पिटल की मनमानी के चलते मरीज के कार्ड के पैसों के अलावा स्वयं अपनी मेहनत की कमाई भी हॉस्पिटल को देता है जोकि सही नही है।
ऐसे में भ्रष्ट अधिकारियों एवं हॉस्पिटल के ऊपर सख्त कार्रवाई की मांग ग्राहक पंचायत ने की है। ज्ञापन देने वालों में ग्राहक पंचायत के जिला उपाध्यक्ष पुनीत वर्मा, ईशान शर्मा, राघव मेवाड़ा, हर्ष राठौर, रितेश गोयल, जितेंद्र वर्मा, विवेक राय, शुभम यादव, गगन भावसार एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.