आगामी 08 जुलाई को आष्टा तथा बुधनी जनपद पंचायत में तृतीय चरण के त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न होंगे। मतदान के लिए आष्टा जनपद में बनाए गए मतदान केन्द्रों की व्यवस्था का जायजा तथा चुनाव तैयारियों की समीक्षा कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर एवं एसपी मयंक अवस्थी ने की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से समय पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाए करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अधिक से अधिक मतदान के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित करने के लिए कहा।
कलेक्टर ठाकुर एवं एसपी अवस्थी ने आष्टा जनपद के ग्राम मैना, खड़ी, कोइरा, जावर, मेहतवाड़ा, अर्नियां सहित अनेक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री ठाकुर ने मतदान केन्द्रों की व्यवस्था के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी अवश्यक व्यवस्थाएं शीघ्र सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केन्द्रों में पेयजल तथा बैठने की व्यवथाओं सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने निर्देश दिए। कलेक्टर ठाकुर ने वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए कहा। इस दौरान एसपी मयंक अवस्थी ने संबंधित थानों के पुलिस अधिकारियों-कर्मियों को चुनाव के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश कुमार गर्ग, तहसीलदार लाखन सिंह चौधरी सहित राजस्व एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.