कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन:महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक आज से सामूहिक हड़ताल पर

श्याेपुर11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
कलेक्टर काे ज्ञापन साैंपते महिला बाल विकास अधिकारी कर्मचारी। - Dainik Bhaskar
कलेक्टर काे ज्ञापन साैंपते महिला बाल विकास अधिकारी कर्मचारी।

महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक आज से सामूहिक हड़ताल पर रहेंगी। उन्होंने संयुक्त मोर्चा संघ के बैनर तले लंबित मांगों को लेकर सामूहिक हड़ताल पर जाने संबंधी ज्ञापन कलेक्टर को सौंप दिया है। ज्ञापन में बताया गया हैं कि महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक विगत 30 वर्षों से अपनी लंबित मांगों को लेकर संघर्षरत है, साथ ही विगत दो वर्षों से संयुक्त मोर्चा संघ द्वारा प्रभावी तरीके से निरंतर शासन का ध्यान आकर्षित करते हुए विभिन्न ज्ञापनों के माध्यम से वेतन विसंगति, ग्रेड-पे टाईमस्केल, पदोन्नति, संविदा पर्यवेक्षकों का नियमितीकरण, विकासखंड महिला सशक्तिकरण अधिकारी के पद प्रभारी शब्द हटाकर परियोजना अधिकारी पद पर मर्ज करने सहित विभिन्न मांगों के लिए संघर्षरत रहते हुए शासन को शांतिपूर्ण ढंग से विभिन्न अवसरों पर लिखित अवगत कराया।

इन मांगाें के संबंध में अनेकों बार ज्ञापन दिए गए, विभागीय अधिकारियों को बैठक के माध्यम से लिखित एवं मौखिक रूप से अनेकों बार अवगत कराया गया, किन्तु विभाग द्वारा लगातार उपेक्षा की गई। मांगों का समाधानकारक हल न किए जाने, गंभीरतापूर्वक विचार न करने, कोई निश्चित समय सीमा में समाधान न किए जाने, संयुक्त मोर्चा को मिलने का समय न दिए जाने, लगातार उपेक्षित व्यवहार किया जा रहा हैं।

खबरें और भी हैं...