नगर में जलसंकट की स्थिति बनी हुई है। नगर पालिका दो दिन छोड़कर पानी सप्लाई कर पा रही है जबकि इस समय भीषण गर्मी के कारण पानी की खपत बढ़ चुकी है। इस स्थिति को देखते हुए रोटरी क्लब ने दो टैंकर शुरू किए हैं। ये दोनों टैंकर लोगों को निशुल्क पानी मुहैया कराएंगे।
जिला न्यायाधीश रामचंद्र, रोटरी अध्यक्ष राजेश काशिव, सचिव शैलेंद्र श्रीवास्तव ने शनिवार को हरी झंडी दिखाकर इन दोनों टैंकरों को रवाना किया। साथ ही टैंकर चालक रवि योगी को हार पहनाकर रवाना किया। राजेश काशिव ने सभी से यह भी अपील की है कि जल संकट को देखते हुए पानी का उपयोग उतना ही करें जितनी जरूरत हो। पानी का दुरुपयोग ना होने दें।
इस अवसर पर रोटेरियन कैलाश अग्रवाल, अजय जैन, ङॉ. पंकज जैन, राजेंद्र चौधरी, भरत गुप्ता, विपुल चांडक, कमर अहमद सिद्दीकी मौजूद थे। इसी तरह न्यायालय परिसर में लोक अदालत के कारण एक दिवसीय शीतल जल की व्यवस्था की गई। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता रवि भारद्वाज, रामनारायण ताम्रकार, अनिल दुबे, सुभाष चौहान थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.