गुरुवार की सुबह सीहोर जिले में सबसे घना कोहरा लेकर आई। बीती रात नगरीय क्षेत्र सीहोर सहित जिले भर में बारिश भी हुई है। देखा गया कि मौसम कल शाम से ही बदलने लगा था और ऐसा लग रहा था कि बारिश होगी और रात 12:00 के बाद पूरे जिले में बारिश हुई है।
बारिश के कारण सड़क किनारे गड्ढों में पानी भर गया वही माना जा रहा है कि इस बारिश से गेहूं की फसल को अत्यधिक फायदा होगा।
जानकारी के अनुसार शासकीय कृषि कॉलेज सीहोर के मौसम विभाग ने 1 सप्ताह पहले ही संभावना जताई थी कि 25 26 तारीख को बारिश हो सकती है और मौसम विभाग का यह अनुमान उस समय सटीक साबित हुआ।
सीहोर जिले में 25 26 जनवरी की दरमियानी रात को पूरे जिले में बारिश हुई बुधवार गुरुवार की रात को बारिश होने के कारण गुरुवार की सुबह पूरे सीहोर जिले में इस सीजन का सबसे घना कोहरा छाया देखा गया।
कोहरा ज्यादा होने के कारण भोपाल इंदौर हाईवे पर वाहन चालकों को दिन में भी सुबह लाइट जला कर सीमित गति में वाहनों को चलाना पड़ा वही कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी लगभग 30 फीट रही।
शासकीय कृषि कॉलेज के मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएस तोमर ने बताया कि अभी आसमान पर बादल छाए हुए हैं बादल हटते ही न्यूनतम तापमान में काफी कमी आएगी और एक बार फिर कड़ाके की ठंड और शीतलहर दस्तक दे देगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.