मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सीहोर के पिपलानी नसरूल्लागंज में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कन्या पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर भावी मंगल जीवन में प्रवेश करने वाले वर-वधुओं को शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने दूल्हों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मेरे बच्चों तुम्हारा मेडिकल, इंजीनयरिंग, आईआईएम जैसी उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज में एडमिशन मिलने पर तुम्हारी फीस तुम्हारे माता-पिता नहीं, तुम्हारा मामा शिवराज भरवाएगा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह में वर-वधुओं को गृहस्थी का सामान और चेक भेंटकर भावी मंगलमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।
मेरी बेटियों... सदैव खुश रहो
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा - बाबुल की दुआएं लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिले, मायके की कभी न याद आए, ससुराल में इतना प्यार मिले, यही शुभकामनाएं और आशीर्वाद देता हूं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.