सिवनी जिले के विद्युत वितरण केंद्र बादलपार में विगत 3 दिनों से चल रहे संविदा कर्मचारी व आउट सोर्स कर्मचारी के हड़ताल से विद्युत व्यवस्था चौपट हो गई हैं। जिसके वजह से बादलपार और आस-पास के क्षेत्र के किसान आक्रोशित है और बिजली दफ्तर पर अपनी समस्या लेकर पहुंच रहे हैं।
बंद है बिजली
किसानों ने कहा कि हाल में गेहूं फसल की सिंचाई का कार्य चालू है। सिंचाई कार्य के लिये नियमित बिजली का आवश्यकता है। और ग्राम विजयपानी, बरेलीपार, टेकारी घाटकोहका के किसानों में बीते तीन दिनों से बिजली बंद पड़ी है। जिससे सिंचाई कार्य प्रभावित हो रहा है।
हड़ताल पर है आउट सोर्स व संविदा कर्मचारी
विद्युत वितरण केंद्र में पदस्थ परिक्षेत्र सहायक ग्रेड 2 कैलाश प्रसाद धुर्वे ने बताया की विगत 3 दिनों से आउट सोर्स व संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। जिसके कारण 33/11 केवी उपकेंद्र पर मेरी ड्यूटी लगाई गई है। इन केन्द्रों में अकेले कार्य करते मुझे लगभग 72 घंटे से अधिक हो चुके हैं। इससे ज्यादा काम मै कर नहीं सकता इसीलिये मैं इस मामले में आपकी कोई मदद नहीं कर सकता।
किसान हो रहे परेशान
कान्हीवाड़ा, भोमा सहित अन्य क्षेत्रों में कर्मचारियों की हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है। जिससे विद्युत उपभोक्तागण परेशान हो रहे हैं। और बिजली व्यवस्था चरमराने की स्थिति बन रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.