सिवनी में ऑनलाइन ठगी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना से रिटायर्ड हुए एक पूर्व सूबेदार के साथ स्टेट बैंक का अधिकारी बताते हुए अज्ञात व्यक्ति ने ऑनलाइन 1 लाख 83 हजार 565 रुपया निकाल लिए। रिटायर्ड सूबेदार ने रिपोर्ट बंडोल थाने में दर्ज कराई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बंडोल थाना क्षेत्र के दिघौरी में सेना से रिटायर्ड सूबेदार रहता है। उसका बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा सिवनी में हैं। पीड़ित ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि बैंक में जो खाता है उस खाता नम्बर से उसने अपना फोन पे नम्बर एक्टिव किया है। उसके मोबाइल में एक मोबाइल नम्बर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि वह स्टेट बैंक से बोल रहा है। उसने कहा कि आपने अपने अकाउंट से ट्रांजैक्शन किया है क्या? तब रिटायर्ड सूबेदार ने कहा कि मैंने कोई ट्रांजैक्शन नहीं किया।
पहली बार मे निकले 99 हजार 999 रुपए
फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आपके खाते से 99 हजार 999 का ट्रांजैक्शन हुआ है। आप टोल फ्री नंबर पर और साइबर क्राइम के नंबर 1930 पर कॉल करें। रिटायर्ड सूबेदार ने अपने पुत्र के मोबाइल नंबर से हेल्पलाइन पर कॉल किया, तो कहा गया कि आप किसी को ओटीपी या पिन शेयर ना करें। उसके बाद रिटायर्ड सूबेदार ने 1930 पर कॉल किया लेकिन कॉल नहीं लगा। रिटायर्ड सूबेदार ने जब बैलेंस चेक किया तो उसके खाते से 99 हजार 999 कट चुके थे, जिसके बाद रिटायर्ड सूबेदार ने अपने खाते से लिंक यूपीआई से अपने अकाउंट को अलग कर दिया।
अगली दिन खाते से फिर कट गए रुपए
अगले दिन रिटायर्ड सूबेदार के मोबाइल पर लगातार तीन मैसेज आए जिसमें 49 हजार 996, 33 हजार और 570 रुपए खाते से कटने के मैसेज आए। उसने दुबारा एसबीआई बैंक से संपर्क साधा और खाता बंद करवाया।
1 लाख 83 हजार 565 की धोखाधड़ी
बताया जाता है कि अज्ञात व्यक्ति ने स्टेट बैंक का अधिकारी बनकर रिटायर्ड सूबेदार के खाते से 1 लाख 83 हजार 565 की धोखाधड़ी कर लिया। जिसकी रिपोर्ट बंडोल थाने में दर्ज कराई गई। जिसके बाद पुलिस जाँच कर रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.