लखनादौन विधायक को ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन:कहानी गांव के लोगों ने कहा- हालोन बांध का पानी उपलब्ध कराएं

सिवनी14 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

सिवनी जिले के लखनादौन विधानसभा अंतर्गत ग्राम कहानी में लोग जल समस्या से जूझ रहे हैं। वहीं लोग लखनादौन विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेंद्र सिंह बाबा से मिले। जहां ग्राम कहानी में उत्पन्न हुई पेयजल की समस्या के निराकरण के लिए आवेदन दिया है। और समीपस्थ हालौन बांध मैं जलभराव की पर्याप्तता को देखते हुए शीघ्र ही पाइप लाइन डालकर ग्राम कहानी में पानी की उपलब्धता की मांग की गई है।

नीचे गिरा जल स्तर

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से ग्राम कहानी के सरकारी नलकूप हैंडपंप एवं सार्वजनिक कुओं का जलस्तर अचानक गिर गया है। जिसके कारण ग्राम कहानी में पेयजल की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसी स्थिति में ग्राम की जनता को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

विधायक को सौंपा ज्ञापन

स्थानीय लोगों ने इस संबंध में लखनादौन विधानसभा के विधायक योगेंद्र सिंह बाबा को आवेदन सौंपा है। एवं वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, क्षेत्रीय विधायक, क्षेत्र सांसद के ऊपर भरोसा जताया है कि उनकी समस्या का समाधान होगा।

शीघ्र समस्या के निराकरण की उम्मीद

उम्मीद जताई है कि उच्च स्तर से प्रयास करके जल संसाधन विभाग एवं पीएचई विभाग के सहयोग से पीने के लिए पेयजल हेतु हालोन बाध से पाइप लाइन डालकर ग्राम कहानी में पेयजल उपलब्ध कराए जाने का प्रयास करेंगे।

विधायक ने आश्वासन दिया

लोगों की परेशानी को देखते हुए विधायक ने शीघ्र ही पीएचई विभाग के अनुविभागीय अधिकारी लखनादौन से बात करके प्रांकलन तैयार कर पेयजल समस्या के निवारण के लिए अग्रिम कार्रवाई की बात कही है।

खबरें और भी हैं...