कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने कोरोना संक्रमण को लेकर शुक्रवार को 15 से 18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन कार्यक्रम की विकासखंडवार ऑनलाइन समीक्षा की। उन्होंने सभी बीएमओ एवं बीआरसी को सभी पात्र बच्चों के वैक्सीनेशन पूर्ण करने के लिए 15 एवं 16 जनवरी को आयोजित टीकाकरण दिवस के लिए अधिकतम सत्र आयोजित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने मिडिल स्कूलों में भी विशेष कैंप लगाने व 2007 के पूर्व एवं 2007 में जन्मे सभी बच्चों को टीका लगवाने के निर्देश दिये। वीसी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी श्री पार्थ जैसवाल, सभी अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, सीईओ जनपद, बीएमओ तथा बीआरसी सहित अन्य संबंधित अधिकारी जुड़े।
कलेक्टर ने शाला त्यागी पात्र बच्चों के भी शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए ग्रामवार- वार्डवार समग्र आईडी के डाटा से ऐसे सभी बच्चों को चिन्हित करते हुए उनके वैक्सीनेशन पूर्ण करवाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी अनुभाग में कोई भी पॉजिटिव केस आने पर तत्काल मोबाइल यूनिट संबंधित व्यक्ति के घर पहुंचकर उसका स्वास्थ्य परीक्षण करें।
मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति तथा निवास स्थल में उपलब्ध होम आइसोलेशन व्यवस्थाओं का अवलोकन करें। होम आईसोलेट मरीजों को तत्काल मेडिसिन किट उपलब्ध करवाते हुए, उनके घरों के बाहर होम आइसोलेशन का पर्चा चिपकाकर निगरानी रखी जाए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.