मध्यप्रदेश में शहडोल में बुधवार को दिल दहलाने वाले हादसे में युवक की मौत हो गई। बस की टक्कर के बाद युवक बीच सड़क पर बाइक समेत जिंदा जल गया। हादसा गोहपारू थाना क्षेत्र के ककरदेही गांव में हुआ।
यहां दादू एंड संस ट्रैवल्स की बस ने सुबह करीब 6 बजे बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि भिड़ंत के बाद बाइक सवार काफी दूर तक घिसटता चला गया। टक्कर के कारण बाइक की पेट्रोल टंकी फट गई। इसके बाद उसमें आग लग गई। युवक बाइक में ही फंसा रह गया। युवक जिंदा जल गया। युवक की घटना स्थल पर ही जलकर मौत हो गई।
जब तक लोग मौके पर पहुंच कर उसे बचा पाते, तब तक वह पूरी तरह जल चुका था। युवक की पहचान 31 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार बढ़ई, निवासी मझौली के रूप में की गई है। वह माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करता था। गोहपारू पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.