शहडोल में जिले भर में मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर जुर्माना किया गया। इसी क्रम में गोहपारू थाना पुलिस ने भी बिना मास्क घूमते पाए जाने वाले लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की है। पुलिस से मिली जानकारी में बताया गया है कि सोमवार को 18 मामले में 1800 रुपये की राशि का जुर्माना वसूला गया।
थाना प्रभारी डीएस पाण्डेय ने बताया कि इस दौरान हम लगातार लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित सैनिटाइजर के उपयोग करने का कहकर लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही लोगों को वैक्सीनेशन के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। रोको-टोको अभियान के तहत प्रतिदिन लोगों को रोककर उनसे वैक्सीनेशन की जानकारी ली जा रही है और जिन्होंने पहला या दूसरा डोज किसी वजह से नहीं लगवाया है, तो उन्हें लगवाने के लिये भी प्रेरित कर रहे हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.