गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय गांधी स्टेडियम में तैयारियों की शुरुआत हो चुकी है। स्टेडियम में चारों ओर बैरिकेड लगा दिए गए हैं। राष्ट्रीय पर्व के लिए पुलिस जवानों का रिहर्सल भी शुरू हो चुका है। पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सुबह 8:00 से 11:00 बजे तक रिहर्सल कर रहे हैं।
यह रिहर्सल गणतंत्र दिवस के पूर्व 25 जनवरी तक सतत रूप से चलेगा। कोरोना महामारी के संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए गणतंत्र दिवस, भारत पर्व, परेड आदि गरिमामय तथा कोविड अनुकूल व्यवहार के साथ मनाया जाएगा।
सूबेदार राजमती परस्ते ने बताया कि 18-18 जवानों का प्लाटून, चार हिस्से में बांटा गया है। कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, जारी गाइडलाइन के तहत फायरिंग, मंच के सामने से गुजरने वाली परेड और सलामी का रिहर्सल हो रहा है। इसी के तहत परेड में एनसीसी कैडेट्स या अन्य बच्चों को शामिल नहीं किया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.