राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बीते दिन कुशाभाउ ठाकरे हाल भोपाल में 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने जिला निर्वाचन कार्यालय शहडोल में पदस्थ निर्वाचन सुपरवाइजर संजय खरे को प्रशस्ति देकर सम्मानित किया।
उन्हें यह सम्मान 18वें वर्ष में प्रवेश कर रहे, प्रोस्पेक्टिव मतदाताओं में सबसे ज्यादा डिजीटल रूप से जोड़ने व महिलाओं के मतदाता रेसियो में सराहनीय कार्य करने के लिए दिया गया है। उल्लेखनीय है कि, इन्हें पूर्व में भी सराहनीय कार्य के लिये सम्मानित किया गया है। यह मतदाता जागरूकता अभियान में भी सक्रिय भागीदारी सामाजिक स्तर पर निभाते आ रहे हैं।
उन्हें सम्मानित किए जाने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना वैद्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय सहित निर्वाचन कार्यालय के जी के पाण्डेय, एसके मिश्रा, जनसंपर्क कार्यालय के गणेश मिश्रा, डॉ. राजेश श्रीवास्तव, मानस मिश्रा, ओम जायसवाल ने प्रसन्नता व्यक्त की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.