कलेक्टर्स कान्फ्रेंस में कमिश्नर राजीव शर्मा ने गुरुवार को पेयजल व्यवस्था को लेकर समीक्षा की। उन्होंने संभाग के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की कमी नहीं होने देने के निर्देश दिए हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से कहा कि, वे आकाशकोट क्षेत्र के लोंगो पर विशेष ध्यान दें, क्षेत्र के निवासियों के पानी की उपलब्धता रहे।
सीईओ जिला पंचायत उमरिया को निर्देश दिया है कि वे आकाशकोट क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था की सतत मॉनिटरिंग करें। लोगों की उनकी आवश्यकता के अनुरूप पेयजल उपलब्ध होना चाहिए। आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण की जिलेवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि, सीईओ जिला पंचायत केंद्रों के निर्माण की निरंतर मॉनिटरिंग करेंगे।
निर्माण प्राथमिकता के साथ कराए। अधीक्षण यंत्री लो.स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा, आंगनवाड़ी केंद्रों के विद्युतीकरण की स्थिति की मॉनिटरिंग कर विद्युतीकरण कराएं। कलेक्टर कान्फ्रेंस में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की भी जिलेवार समीक्षा की गई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.