शहडोल में होटल में मिले 3 कोरोना संक्रमित:मिजोरम से आई दो युवती और होटल के एक कर्मचारी की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

शहडोलएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद होटल को अंदर से सील कर दिया गया है। - Dainik Bhaskar
कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद होटल को अंदर से सील कर दिया गया है।

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के बुढ़ार स्थित एक होटल में एक साथ तीन कोविड-19 पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। होटल में मिजोरम से आई 2 युवतियों के साथ ही एक होटल स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

एक साथ कोरोना के तीन नए केस मिलने के साथ ही तीनों मरीजों को होम क्वैरंटाइन किया गया है। इसके साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों की जांच भी प्रारंभ कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग का अमला कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर संपर्क में आए लोगों के नमूने ले रहा है।

बुढ़ार में कोरोना के नए केस मिलने के साथ ही जिला प्रशासन ने कोरोना के मामलों को लेकर एहतियात बरतने की सलाह दी है। लोगों से भी सतर्कता बरतने की बात कही गई है।

बीएमओ सचिन कारखुर का कहना है कि 3 केस आने के बाद इनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है।

खबरें और भी हैं...