शाजापुर जिले में दो नगरपालिका शाजापुर, शुजालपुर और चार नगर परिषद कालापीपल, पोलायकलां, मक्सी एवं अकोदिया के 114 पार्षद के लिए कुल 482 दावेदारों ने अपने नांमाकन फार्म जमा किए। पार्षद पद के लिए नगरीय निकाय शाजापुर में 126 , मक्सी में 49, शुजालपुर में 112, पानखेड़ी में 57, अकोदिया में 63 एवं पोलायकलां में 75 फार्म जमा हुए है। नाम वापसी के बाद स्पष्ट होगा कितने उम्मीदवार मैदान में रहेंगे। इन सभी निकायों में कुल 257 पुरूष एवं 225 महिला उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए।
दोनों ही दलों में बगावत
भाजपा एवं कांग्रेस दोनों ही दलों में बगावत के स्वर सुनाई दे रहे हैं। जिन्हें टिकट न मिला वे निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। दोनों ही दल बागियों को मनाने में जुटे हुए हैं। जो भी दल बागियों को मनाने में सफल रहेगा, उसे निकाय चुनाव में बढ़त मिलेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.