शाजापुर रेलवे स्टेशन पर सातों दिन रुकेगी साबरमती:11 मार्च से सप्ताह में तीन दिन का हुआ था स्टॉपेज

शाजापुर (उज्जैन)9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

शाजापुर रेलवे स्टेशन पर अब साबरमती एक्सप्रेस सातों दिन रुकेगी।11 मार्च से यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन रुकने लगी थी लेकिन दो दिन बाद ही रेल मंत्रालय ने इस ट्रेन को सातों दिन रोकने का आदेश जारी कर दिया। साबरमती एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन अहमदाबाद-बनारस-अहमदाबाद और तीन दिन अहमदाबाद -दरभंगा-अहमदाबाद तक संचालित होती है।

सातों दिन रुकेगी साबरमती

साबरमती शाजापुर रेलवे स्टेशन पर सप्ताह के सातों दिन रुकेगी। अहमदाबाद दरभंगा अहमदाबाद एक्सप्रेस का ठहराव पूर्व में प्रारंभ किया जा चुका था। अब अहमदाबाद -बनारस- अहमदाबाद एक्सप्रेस का शुभारंभ भी कर दिया गया है।

अब जाओ काशी

अहमदाबाद दरभंगा अहमदाबाद एक्सप्रेस के ठहराव के बाद से ही कुछ लोगों के द्वारा काशी जाने के लिए अहमदाबाद -बनारस- अहमदाबाद एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की जा रही थी। जिसे तत्काल स्वीकार करते हुए रेलवे ने सप्ताह के शेष 4 दिनों के लिए भी अहमदाबाद- बनारस- अहमदाबाद एक्सप्रेस का ठहराव के शाजापुर स्टेशन पर प्रारंभ कर दिया गया है। इसके स्टापेज से लोगों को काशी के लिए सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध होगी।

11 तारीख को सांसद ने 19165-66 अहमदबाद-दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारंभ किया गया। उसके बाद से ही गाड़ी संख्या 19167-68 अहमदाबाद- बनारस-अहमदाबाद एक्सप्रेस को रेलवे की समय सारणी के अनुसार रोकना प्रारंभ कर दिया गया है। शाजापुर स्टेशन पर अब साबरमती सातों दिन रुक रही है और स्थाई रूप से रुकती रहेगी।- आरसी मीणा, स्टेशन मास्टर शाजापुर

खबरें और भी हैं...