देशभर में सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना का विरोध थम नहीं रहा है। इसे देखते हुए शाजापुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के इंतजाम को देखा गया। असामाजिक तत्वों द्वारा रेलवे स्टेशनों को निशाना बनाकर रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, ऐसे में रेलवे पुलिस सुरक्षा को लेकर सक्रिय हो गई है।
रविवार को रेलवे पुलिस बल के अधिकारियों द्वारा स्टेशन के सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया गया। रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस बल ने ड्यूटी एवं रूट मार्च करते हुए क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था देखी। इस दौरान मुख्य रूप से आरपीएफ निरीक्षक सीएस डावर गुना, आरपीएफ आउट पोस्ट प्रभारी उप निरीक्षक प्रतीक चौरसिया शाजापुर, जीआरपी प्रभारी एएसआई डीएल दांगी, कोतवाली थाना प्रभारी अवधेशकुमार शेषा आदि उपस्थित थे।
शाजापुर में भी विरोध को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली गई थी, लेकिन पुलिस प्रशासन ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए उस पोस्ट को हटवाया और पोस्ट डालने वाले से खंडन भी करवाया। इस तरह का कोई आंदोलन नहीं है। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस प्रशासन नजर बनाए हुए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.