सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई होगी जिले की साम्प्रदायिक पृष्ठभूमि को दृष्टिगत रखते हुए जिले में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाये रखने तथा सामान्य जन की सुरक्षा, असामाजिक बाहरी तत्वों पर नियंत्रण तथा साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रखने को दृष्टिगत रखते हुए जनहित में आईपीसी की धारा 144 के तहत जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में सोशल साईट्स- व्हाट्सअप, फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेशों, चित्रो, वीडियो एवं ऑडियो संदेश का प्रसार पर प्रतिबंध लगाया गया है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी दिनेश जैन ने बताया किकोई भी व्यक्ति या संस्था वाट्सअप, फेसबुक यूजर द्वारा कोई ऐसा आपत्तिजनक पोस्ट जिससे धार्मिक भावना भड़के एवं किसी सम्प्रदाय विशेष की भावना उद्वेलित हो को प्रसारित नहीं करें वाट्सअप ग्रुप एडमीन तथा ग्रुप से जुड़े यूजर धार्मिक भावना भड़काने वाले पोस्ट को प्रसारित नहीं करें एवं एडमिन ग्रुप के यूजर को ऐसा करने से रोकें ग्रुप के कोई भी सदस्य धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला अथवा संदेश या फोटो या किसी भी धर्म सम्प्रदाय के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी या चित्र या वीडियो डालता है तो ग्रुप एडमिन की जवाबदारी निर्धारित की जाएगी कोई भी व्यक्ति इस तरह की पोस्ट फारवर्ड नहीं करें। यदि कोई व्यक्ति प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करेगा तो उसके विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता धारा 188 के अन्तर्गत अभियोजन की कार्रवाई की जायेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.