शाजापुर से पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का टीकाकरण एवं ट्रेनिंग कैंप मगरिया स्थित मोती मस्जिद में संपन्न हुआ। जिसमें ट्रेनरों ने हज यात्रियों से मुल्क में अमन चेन, शांति, भाईचारे की दुआ करने की दरखास्त की। शिविर के मीडिया प्रभारी याकूब खान और जिला हज कमेटी के पूर्व सचिव डॉ इकबाल गोरी ने बताया कि शिविर के आयोजक हाजी अब्दुल हकीम पटेल एवं हाजी सलीम पटेल ने हज के दौरान किए जाने वाले प्रमुख आकानों को प्रयोगिक रूप से बारीकी से समझाया। एहराम बांधना, सफा मरवा की दौड़ लगाना, तवाफ़ करवाना, शैतान को कंकरी मारना आदि रस्मों को समझाया। साथ ही मदीने को जियारत के बारे में बताया। याकूब खान ने बताया कि जिले से 72 यात्रियों का हज यात्रा पर जाने का चयन हुआ है। जिसमें शाजापुर, शुजालपुर, सुंदरसी, बेरछा, कालापीपल, मोचीखेड़ी के लोग शामिल हैं।
हज यात्रियों को लगाया सतर्कता डोज
सभी हज यात्रियों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनफ्लुएंजा वैक्सीन और पात्रता प्राप्त हाजियों को कोविड-19 सतर्कता डोज लगाया गया। साथ ही आवश्यक स्वास्थ्य जांच भी की गई। सभी हज यात्री स्वस्थ पाए गए। जांच उपरांत हज यात्रियों को आवश्यक स्वास्थ्य डायरी भेंट की गई। जिला चिकित्सा की टीम ने 72 हज यात्रियों का टीकाकरण किया एवं पोलियो की दवा पिलाई। टीकाकरण अधिकारी डॉ सुमित यादव, डॉ. मुलतानी, हाजी सुल्तान पठान, इरफान पठान, हाजी जब्बार खान, हाजी महमूद खान, अब्दुल हफीज मास्टर, मुफ्ती तल्हा सा., तलाश आदि उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.