48 करोड़ का बिजली बकाया:वसूलने किसानों की 23 बाइक, 1 कम्प्यूटर किया जब्त, 5 ट्रांसफार्मर हुए बंद

शुजालपुर7 दिन पहले

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने 48 करोड़ का बिजली बिल का बकाया वसूलने के लिए सख्त अभियान शुरू करते हुए मंगलवार को किसानों की 23 बाइक व एक कंप्यूटर सेट जब्त कर 5 ट्रांसफार्मर की सप्लाई बिजली बिल जमा न होने तक के लिए बंद कर दी है।

बिजली कंपनी के कार्यपालन यंत्री राजीव पटेल ने बताया कि शुजालपुर उप संभाग में कुल 1 लाख 13 हजार बिजली उपभोक्ता है, जिसमें से 70 हजार घरेलू व 43 हजार सिंचाई उपभोक्ता है। सभी उपभोक्ताओं पर 48 करोड़ का बिजली बिल बकाया है। मार्च माह में बिजली कंपनी के शुजालपुर उप संभाग को 26 करोड़ की वसूली का टारगेट मिला है। 10 हजार से अधिक राशि के बकायेदारों को सूचना पत्र देने के बाद बकाया जमा न करने पर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को 5 वितरण केंद्रों पर 12 टीम ने कार्रवाई करते हुए 23 मोटरसाइकिल, 1 कंप्यूटर जब्त किया।

मौके पर 23 किसानों से 2 लाख 33 हजार की वसूली भी की गई। इस कार्रवाई के बाद भी अपेक्षित वसूली न होने पर ग्राम घटी, ग्राम सिमरोल के 2 व एक ग्रामीण क्षेत्र का ट्रांसफार्मर बंद कर बिजली सप्लाई बाधित कर दी गई है। कार्यपालन यंत्री राजीव पटेल ने बताया कि वसूली की कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी तथा किसानों को बिजली का बकाया जमा कर असुविधा से बच रहा होगा।

खबरें और भी हैं...