टास्क फोर्स की बैठक:कूनो के खुले जंगल में आशा ने किया दूसरा शिकार, ओबान ने भी दो बार किया प्रयास

श्योपुर13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

खुले जंगल में रिलीज किया गया चीता जोड़ा धीरे धीरे कर कूनो के जंगल को जानने लगा है। मादा चीता आशा ने खुले जंगल में छोड़े जाने के तीसरी रात ही अपना दूसरा शिकार कर लिया है। जबकि ओबान ने भी शिकार का दो बार प्रयास किया है, हालांकि उसको इसमें कामयाबी नहीं मिल सकी है, लेकिन फॉरेस्ट अमले ने बताया है कि ओबान भी बुधवार तड़के तक शिकार कर सकता है।

बता दें कि आशा और ओबान नाम के चीता जोड़े को शनिवार को खुले जंगल में रिलीज किया गया। तभी से यह चीता जोड़ा 5 से 7 किमी के दायरे में घूम फिर रहे हैं। यहां आने वाले पर्यटकों को भी अब इनका कभी भी दीदार हो सकता है। उधर चीता टास्क फोर्स की बैठक में अफ्रीकी चीतों का निर्णय होना है, लेकिन अब तक चीता टास्क फोर्स की बैठक का कोई दिन तय नहीं हो सका है।

खबरें और भी हैं...