हार्ट की बीमारी से जूझ रही एक बालिका के हार्ट का ऑपरेशन आरबीएसके योजना से कराया जाएगा। कलेक्टर शिवम वर्मा ने योजना के तहत प्रकरण तैयार कराने के लिए पीड़ित बालिका को उसके परिजनों के साथ जिला अस्पताल भिजवाया गया है। दरअसल बालिका के परिजन उसके इलाज की समस्या लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान लेकर पहुंचे थे। जहां कलेक्टर ने सुनवाई करते हुए बालिका के तत्काल इलाज के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में ग्राम जाखदा निवासी वासुदेव मीणा इलाज के बाद आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचा। इसपर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान योजना अंतर्गत प्रकरण तैयार करने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। ग्राम बगवाज पुलिस लाइन निवासी साधना चौहान के आवेदन पर आवास योजना के तहत लाभ प्रदान करने तथा ग्राम छीताखेड़ली निवासी संतोष योगी के आवेदन पर रास्ते से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
इसी प्रकार दिव्यांग सुग्रीव आदिवासी निवासी सेमल्दा हवेली को अवगत कराया गया कि पूर्व में संयुक्त परिवार होने से उसके बड़े भाई रामेश आदिवासी के नाम आवास योजना का लाभ मिल गया है, अब उसकी परिवार आईडी अलग जनरेट की गई है, जिससे उसे भी आवास की स्वीकृति प्राप्त हो जाएगी।जनसुनवाई के दौरान कुल 124 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अतेंद्र सिंह गुर्जर, एसीईओ गोविंद सिंह राजावत, एसडीएम मनोज गढ़वाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।
गणेश को संबल योजना में मिलेगा लाभ
जनसुनवाई के दौरान रायपुरा निवासी गणेश जंगम एवं रामबड़ाैदा निवासी राम सिंह बैरवा द्वारा परिजनों की मृत्यु पर संबल योजना का लाभ दिए जाने हेतु प्रस्तुत आवेदन पर तत्काल जांच कर हितग्राही गणेश जंगम को अवगत कराया कि योजना में राशि प्राप्त होकर खाते में भेजी गई, लेकिन ट्रांजेक्शन फेल होने से राशि नहीं मिली है, उसे अवगत कराया गया कि सही बैंक खाता प्रदान कर बैंक की पासबुक संबंधित योजना प्रभारी को दें, जिससे राशि भेजी जा सकें। इसी प्रकार हितग्राही राम सिंह बैरवा को जानकारी दी गई कि प्रकरण में राशि स्वीकृत होकर ईपीओ जारी हो चुका है, शीघ्र ही सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि बैंक खाते में प्राप्त हो जाएगी।
दो लोगों को मिली कान की मशीन
कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा जनसुनवाई में आए दो बुजुर्गों को कान की मशीन भी प्रदान की गई, उन्होंने स्वयं बुजुर्गों को कान की मशीन लगाते हुए उसके इस्तेमाल का तरीका भी बताया। सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से श्योपुर के वार्ड 18 जनता नगर निवासी जाफर हुसैन एवं वार्ड 16 निवासी प्रहलाद प्रजापति को कान की मशीन प्रदाय की गई।
आयुष्मान कार्ड द्वारा दिव्यांग का इलाज कराने के निर्देश
कलेक्टर वर्मा ने कराहल निवासी दिव्यांग भरत कुशवाह पुत्र पूरण कुशवाह का उपचार आयुष्मान कार्ड के माध्यम से कराए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने जिला स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि वे दिव्यांग भरत कुशवाह को अपने साथ अस्पताल लेकर जाए तथा स्वास्थ्य परीक्षण कर आयुष्मान कार्ड के माध्यम से प्रदेश की सूचीबद्ध अस्पताल में समुचित उपचार कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
निर्देश... हार्ट के ऑपरेशन का प्रकरण तैयार करें, किराए की राशि भी प्रदान करें
बड़ाैदा के वार्ड नंबर 10 निवासी राकेश प्रजापति ने अपनी बिटिया खुशहाली के साथ जनसुनवाई में उपस्थित होकर बताया कि बच्ची को हार्ट की परेशानी है तथा उसका ऑपरेशन होना है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने से वह ऑपरेशन कराने में असमर्थ है। इस पर कलेक्टर ने अवगत कराया कि शासन की आरबीएसके योजना के तहत 18 वर्ष से कम आयुवर्ग के बच्चों के उपचार के लिए आरबीएसके योजना लागू है, जिसमें निशुल्क उपचार होता है।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बालिका के हार्ट के ऑपरेशन हेतु तत्काल आरबीएसके के तहत प्रकरण तैयार किया जाए एवं परिजन की सहमति से इंदौर अथवा भोपाल के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में योजना के तहत निशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, साथ ही परिजनों को आने-जाने का किराया भी प्रदान किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने बालिका के परिजनों को अस्पताल भेजते हुए आरबीएसके प्रभारी को मोबाइल पर प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.